बाराबंकी

Barabanki News: सगे भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, शादी के बाद चल रहे प्रेम प्रसंग से था नाराज

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी में एक सगे भाई ने कुल्हाड़ी से अपनी बहन की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बाराबंकीJun 29, 2024 / 08:51 am

Sanjana Singh

Barabanki News

Barabanki News: सफदरगंज में प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर बहन की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव से ही हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। सफदरगंज के नई बस्ती निवासी उस्मान (50) के परिवार में दो भाई, मां जोहरा, पत्नी व चार बहन हैं।

करीब ढाई साल पहले उसने दूसरी बहन जमीला बानो (30) का विवाह मसौली के त्रिलोकपुर गांव निवासी आसिफ से किया था। पिछले 15 दिनों से जमीला मायके में रह रही थी। शुक्रवार को मां जोहरा ने बेटी का खून से लथपथ शव देखा तो चीख पड़ी। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

पुलिस ने घर से बरामद की खून से सनी कुल्हाड़ी

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, सीओ सदर सुमित त्रिपाठी और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी घर से ही बरामद करने के बाद गांव से हत्यारोपी उस्मान को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बताया कि आरोपी भाई ने भागने की कोई कोशिश भी नहीं की।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर में पुजारी नहीं करेंगे एंड्रायड फोन का इस्तेमाल, 1 जुलाई से कई नए नियम लागू

मां की तहरीर पर आरोपी भाई पर हत्या का मुकदमा दर्ज

पूछताछ में हत्यारोपी उस्मान ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि शादी करने के बाद भी बहन गांव के किसी युवक से बातचीत करती थी। यह बात ससुरालवालों को पता चली तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए बहन को मायके भेज दिया। घर आने के बाद भी उसने युवक से बात करना नहीं छोड़ा। इससे गांव में हो रही बदनामी के कारण वह परेशान था। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मां जोहरा की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hindi News / Barabanki / Barabanki News: सगे भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, शादी के बाद चल रहे प्रेम प्रसंग से था नाराज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.