यहां आती हैं कृष्ण की बुआ, कुंतेश्वर महादेव की करती हैं विशेष पूजा हल्की बरसात से जलभराव :- मामला जनपद बाराबंकी की विधानसभा हैदरगढ़ क्षेत्र के सिद्धौर ब्लाक से से जुड़ा है। यहां के मीरापुर चौराहे पर हल्की बरसात में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दे को लेकर अब राजनीति भी गर्म हो गई है। विधानसभा हैदरगढ़ से सपा के पूर्व विधायक राममगन रावत ने सड़क पर जलभराव और कीचड़ में धान की रोपाई करके अपना विरोध जताया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भाजपा सरकार पर कसे तंज :- इस मौके पर विधानसभा हैदरगढ़ से सपा के पूर्व विधायक राममगन रावत ने कहा कि यहां पर गड्ढा युक्त सड़क में हल्की बारिश में भी जलभराव की स्थिति बन जाती है। ग्रामीणों की शिकायत और मांग पर उन्होंने सड़क के कीचड़ में धान की रोपाई की है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसे और गड्ढा युक्त सड़क का हिस्सा चौराहे को बताया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का दावा कर रही है, लेकिन यहां की हालत कुछ और ही है। इसी के चलते हम लोगों ने यहां पर धान रोपाई की है।
भाजपा का क्षेत्र :- पूर्व विधायक राममगन रावत ने कहाकि, यह स्थान मौजूदा भाजपा विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत का क्षेत्र है और भाजपा ब्लाक प्रमुख आरती रावत का गांव है। फिर भी इन लोगों की कान में जूं नहीं रेंग रही है।