बाराबंकी

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का चढ़ा पारा, डॉक्टरों को जमकर फटकारा

Deputy CM Brajesh Pathak बाराबंकी जिले (Barabanki) में बार-बार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) के निरीक्षण के बाद भी स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल (Barabanki District Hospital) में कई कमियां मिली।
 

बाराबंकीOct 29, 2022 / 05:34 pm

Sanjay Kumar Srivastava

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का चढ़ा पारा, डॉक्टरों को जमकर फटकारा

बाराबंकी जिले में बार-बार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निरीक्षण के बाद भी स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में कई कमियां मिली। इन कमियों को देख डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का पारा चल गया उन्होंने मौजूद डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई। डिप्टी सीएम ने अस्पताल में गंदगी को देख आउटसोर्सिंग कंपनी का 1 दिन का बिल काट काटने के आदेश दिए। वहीं मरीजों को दिए जाने वाले भोजन न मिलने पर उसकी 20 प्रतिशत राशि की कटौती करने का निर्देश दिया।
जिला अस्पताल में मचा हड़कंप

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सबसे पहले सपा पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के बड़े भाई अशोक सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे। डिप्टी सीएम ने अशोक सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद सपा पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप से शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। डिप्टी सीएम के जिला अस्पताल पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सफाई कर्मी अस्पताल परिसर को साफ करने में लग गए। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कई कमियां मिली। जिसको लेकर डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई।
यह भी पढ़े – अवैध रिश्ते में पति बना बाधक तो पत्नी-प्रेमी ने किया वो हाल की वजह जानकर पुलिस भी चौंक गई

अगली बार यह गलती मिली तो होंगे सस्पेंड

जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पताल में भर्ती मरीज और बच्चों से मिलकर उनका हाल जाना। इन दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, इस समय डेंगू के अधिक मरीज आ रहे हैं। हमारी प्राथमिकता लोगों का इलाज करके उन्हें स्वस्थ करके घर भेजना है। साथ ही अस्पताल में मेंटेनेंस और साफ-सफाई का भी ध्यान रखना है। इसको लेकर हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में मेंटेनेंस और साफ-सफाई को लेकर कहां है। जो खाना है हमें निरीक्षण में नहीं मिला है उसकी 20 प्रतिशत राशि की कटौती की जाएगी। यदि अगली बार यह गलती पाई गई तो हम उनको सस्पेंड करेंगे उनको भोजन बनाने का अवसर नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े – आजम खां पर अभिनेत्री जयाप्रदा का तंज कहा, अपनी करनी की सजा मिली

सफाई कर्मियों एक दिन का वेतन कटा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सफाई को लेकर कहाकि, जो आउटसोर्सिंग एजेंसी है जो सफाई कर्मी है उनके आज दिन भर का बिल काटा गया है। भविष्य में दुबारा ऐसा मिलेगा तो हम इनको काम नहीं देंगे।

Hindi News / Barabanki / डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का चढ़ा पारा, डॉक्टरों को जमकर फटकारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.