17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

रिंग बांध न बनने से एक गांव हुआ बेघर, देखें वीडियो

यहां जाने के लिए आपको गोंडा और बहराइच जनपद से होकर गुजरना पड़ेगा। उसके बाद ही बाराबंकी जिले के इस गांव तक पहुंच सकेंगे। जिसका नाम है मांझारायपुर गांव।

Google source verification

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में वैसे तो घाघरा (सरयू) नदी जिले की तीन तहसील रामनगर, रामसनेघाट और सिरौलीगौसपुर के सैकड़ों गांव को बाढ़ आने पर प्रभावित करती है, लेकिन यहां कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां घाघरा नदी का प्रकोप ऐसा है कि वहां आज भी लोग पिछले काफी लंबे समय से नदी के बांध पर झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं। इन गांवों में बा़ढ़ के समय पानी ही पानी रहता है। ऐसा ही एक गांव बाराबंकी जनपद से दूर गोंडा और बहराइच जनपद के पास पड़ता है। यहां जाने के लिए आपको गोंडा और बहराइच जनपद से होकर गुजरना पड़ेगा। उसके बाद ही बाराबंकी जिले के इस गांव तक पहुंच सकेंगे। जिसका नाम है मांझारायपुर गांव।