बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में वैसे तो घाघरा (सरयू) नदी जिले की तीन तहसील रामनगर, रामसनेघाट और सिरौलीगौसपुर के सैकड़ों गांव को बाढ़ आने पर प्रभावित करती है, लेकिन यहां कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां घाघरा नदी का प्रकोप ऐसा है कि वहां आज भी लोग पिछले काफी लंबे समय से नदी के बांध पर झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं। इन गांवों में बा़ढ़ के समय पानी ही पानी रहता है। ऐसा ही एक गांव बाराबंकी जनपद से दूर गोंडा और बहराइच जनपद के पास पड़ता है। यहां जाने के लिए आपको गोंडा और बहराइच जनपद से होकर गुजरना पड़ेगा। उसके बाद ही बाराबंकी जिले के इस गांव तक पहुंच सकेंगे। जिसका नाम है मांझारायपुर गांव।