सरकार भी कर रही खूब जतन
एचआईवी संक्रमण के प्रति आमजन को जागरूक करने, पीड़ितों को उपचार सेवाएं प्रदान करने की दिशा में सरकार और चिकित्सा विभाग तेजी से और व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा सके। इसके अलावा प्रदेश में 28 एआरटी, 7 पीपीपी मोड पर एआरटी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 21 लिंक एआरटी सेंटर भी अप्रेल 2023 तक कार्यरत थे। प्रदेश में एचआई संक्रमण को लेकर राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी व्यापक स्तर पर विविध जागरूकता कार्यक्रम चलाती आई है।Good News : बांसवाड़ा में खुलेगी एनसीसी बटालियन, प्रस्ताव तैयार
बीते 6 वर्ष में इतने नए संक्रमित आए सामने
वर्ष – नए मरीज2019 – 257
2020 – 114
2021 – 138
2022 – 171
2023 – 212
2024 – 214 (नवंबर तक)
बांसवाड़ा में बनेगी नेपियर घास से बायो गैस, किसानों की होगी बल्ले-बल्ले
प्रदेश में 50 हजार से अधिक चपेट में
वर्ग – दवा लेने वालेपुरुष – 24700
महिला – 22106
बच्चे – 3680
अन्य – 72
कुल – 50558
अब मक्का का गढ़ नहीं रहा बांसवाड़ा, यहां पर इस फसल की मची है जमकर धूम
ये रोगी हुए पंजीकृत
बांसवाड़ा – 1902डूंगरपुर – 50
प्रतापगढ़ – 556
कुल – 2594