राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दिनदहाड़े बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जीतमल खांट के नजदीकी पंकज पाटीदार को अज्ञात बदमाशों के गोली मारने की खबर है। मामला बांसवाड़ा के अरथूना कस्बे का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री जीतमल खांट के करीबी पंकज पाटीदार जिले के अरथूना मंदिर के पास एक दुकान पर दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने दूकान पर बैठे हुए पाटीदार पर देशी कट्टे से दो फायर किए। बदमाशों ने पहले देशी कट्टे से गोली चलाई, लेकिन गोली चली नहीं तो उन्होंने दूसरे कट्टे से पाटीदार पर निशाना दाग दिया।
इस दौरान गोली लगने से पंकज पाटीदार घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगो ने पंकज को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है साथ ही तलाश जारी है।