बांसवाड़ा-अहमदाबाद निजी बस पर बुधवार रात करीब 12 बजे डूंगरपुर से पहले सरकण घाटी पर पथराव का मामला ( attack on bus in Banswara ) सामने आया है। पथराव से बस सहित दो अन्य वाहनों के कांट टूट गए और वारदात से बस में सवार यात्री सहम गए। बस चालक ने समझदारी दिखाई और कांच फूटने के बावजूद बस पर नियंत्रण रखा और मौके से बस निकाल कर सुरक्षित स्थान तक पहुंच गए।
यह है पूरा मामला ( banswara crime news )
बस में सवार यात्री रोहित काटुवा ने बताया कि निजी ट्रावेल्स की बस बांसवाड़ा से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 65 यात्री सवार थे। इस दौरान डूंगरपुर से करीब 5 किलोमीटर पूर्व सरकण घाटी के निकट अचानक तेज अवाज हुई। सभी यात्री किसी वाहन से दुर्घटना की आशंका पर सहम गए। पर, कुछ ही देर में पता लगा कि बस के आगे का कांच बदमाशों ने पत्थर मार कर तोड़ दिया है। इस दौरान एक के बाद एक कई पत्थर बस के अन्य भागों पर भी लगे। साथ ही चल रहे अन्य वाहनों पर भी पथराव हुआ, जिससे मिनी जीप का भी कांच टूट गया।
बस में सवार यात्री रोहित काटुवा ने बताया कि निजी ट्रावेल्स की बस बांसवाड़ा से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 65 यात्री सवार थे। इस दौरान डूंगरपुर से करीब 5 किलोमीटर पूर्व सरकण घाटी के निकट अचानक तेज अवाज हुई। सभी यात्री किसी वाहन से दुर्घटना की आशंका पर सहम गए। पर, कुछ ही देर में पता लगा कि बस के आगे का कांच बदमाशों ने पत्थर मार कर तोड़ दिया है। इस दौरान एक के बाद एक कई पत्थर बस के अन्य भागों पर भी लगे। साथ ही चल रहे अन्य वाहनों पर भी पथराव हुआ, जिससे मिनी जीप का भी कांच टूट गया।
एक सप्ताह में यह तीसरी वारदात घटना की सूचना पुलिस ( Banswara police ) को दी। लेकिन यात्रियों को अपने-अपने गंतव्य पर जाना था इस कारण बस अहमदाबाद के लिए रवाना कर दी गई। उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा-अहमदाबाद बस पर लगातार पथराव के मामले सामने आ रहे हैं। गत एक सप्ताह में यह तीसरी वारदात है।