खमेरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र सेन ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:45 बजे सूचना मिली कि नरवाली मोड पर एक बस ने बाइक को चपेट में ले लिया है। पुलिस मौके पहुंची तो बाइक सवार तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया। महात्मा गांधी अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद सुवावा नरु निवासी भैरूलाल (35) पुत्र केसरिया, कन्हैयालाल (20) पुत्र केसरिया और सेनिया (25) पुत्र शंभू लाल को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें
डंपर के टायर के नीचे दबने से युवक की दर्दनाक मौत, फंसे शव को JCB से निकलवाया
गुजरात जा रहे थे काम पर
चचेरे भाई अशोक ने बताया कि तीनों एक भी बाइक पर गुजरात जाने के लिए निकले थे। इसमें से भेरूलाल और सैनिया गुजरात में काम करते थे। जबकि कन्हैया लाल दोनों को छोड़कर वापस आने वाला था। यह भी पढ़ें