जानकारी के मुताबिक बांसवाड़ा के प्रताप डेरी गांव में 2800 मेगावाट का न्यूक्लियर पावर प्लांट लगना प्रस्तावित है। ऐसे में यहां से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। लेकिन, मुआवजा देने के बाद भी ग्रामीण जमीन खाली नहीं कर रहे है। कथित तौर पर मुआवजा मिलने के बावजूद मौके पर काबिज लोगों को हटाने के लिए प्रशासन और पुलिस का दस्ता बीती रात ही एनपीसीआईएल के प्लांट परिसर पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें
‘राइजिंग राजस्थान’ के लिए 8 देशों में जाएगी भजनलाल सरकार, मुख्यमंत्री-मंत्री करेंगे रोड शो, सस्ती बिजली पर फोकस
ग्रामीणों ने एक राय होकर पुलिस पर बरसाए पत्थर
शुक्रवार सुबह यहां तीन जिलों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया और यहां से लोगों को हटाना था। साथ ही यहां प्लांट की दीवार बनवाने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने प्लांट परिसर से लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने एक राय होकर पुलिस पर ही हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए। जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह भी पढ़ें