बांसवाड़ा

जूते निकालकर गर्भ गृह में घुसे चोरों ने दान पेटी तोड़ी, कंबल में नगदी-चांदी का छत्र भरकर ले गए

बांसवाड़ा जिले में मंदिर चोरों के निशाने पर हैं। रविवार को तलवाड़ा कस्बे के संभवनाथ दिगंबर जैन मंदिर में वारदात हुई।

बांसवाड़ाJan 13, 2025 / 05:04 pm

Kamlesh Sharma

बांसवाड़ा जिले में मंदिर चोरों के निशाने पर हैं। रविवार को तलवाड़ा कस्बे के संभवनाथ दिगंबर जैन मंदिर में वारदात हुई। यहां चोरों ने गर्भ गृह में घुसने से पहले अपने जूते खोले और दान पेटी तोड़कर कंबल में नगदी व चांदी का छत्र भरकर फरार हो गए।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां चांदी चार बड़े छत्र एवं 28 छोटे छत्र तथा 16 प्रातिहार्य दो चांदी के अभिषेक कलश तथा तीन दान पेटी तोड़कर दान राशि ले गए।

जैन समाजजनों ने बताया कि दान पेटी में अनुमानित करीब एक लाख रुपए होंगे। चोरों ने अपने कम्बल में एकत्र कर पोटली बनाकर साथ में ले गए। मंदिर में कुल 25 लाख रुपए की चोरी हुई बताया। चोरी के दौरान चोरों ने मंदिर के चौकीदार को भी जाने से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें

बांसवाड़ा में 2 बच्चों के पिता की दर्दनाक हत्या, पड़ाेसी के घर मिला शव, मचा कोहराम

चोरों ने देवलियां के मुख्य सड़क पर लखारों के मकान में भी चोरी का असफल प्रयास किया। कस्बे के खटवाड़ा में स्थित एक कलाल की दुकान में भी चोरों ने प्रयास किया। वारदात पर जैन समाजजनों में रोष व्याप्त है।

Hindi News / Banswara / जूते निकालकर गर्भ गृह में घुसे चोरों ने दान पेटी तोड़ी, कंबल में नगदी-चांदी का छत्र भरकर ले गए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.