वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां चांदी चार बड़े छत्र एवं 28 छोटे छत्र तथा 16 प्रातिहार्य दो चांदी के अभिषेक कलश तथा तीन दान पेटी तोड़कर दान राशि ले गए। जैन समाजजनों ने बताया कि दान पेटी में अनुमानित करीब एक लाख रुपए होंगे। चोरों ने अपने कम्बल में एकत्र कर पोटली बनाकर साथ में ले गए। मंदिर में कुल 25 लाख रुपए की चोरी हुई बताया। चोरी के दौरान चोरों ने मंदिर के चौकीदार को भी जाने से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें