बांसवाड़ा

जादूगरों ने कला से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

तरुण क्रांति मंच का जादूगर चैरिटी शो गढ़ी में सम्पन्न
 

बांसवाड़ाApr 14, 2022 / 07:25 pm

Ashish vajpayee

जादूगरों ने कला से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

बांसवाड़ा.परतापुर. तरुण क्रांति मंच गुरु परिवार गढ़ी परतापुर द्वारा बुधवार रात आयोजित जादूगर चैरिटी शो टाकू बॉ वाटिका गढ़ी में आयोजित किया गया। जिसमें जादूगर जैन चंद्र कुमार भामावत, भंवर तलायचा, मीनाक्षी जैन, भूमिक भामावत,नेहल जैन, ध्रुव जैन, आदर्श पंचोरी ने अपनी जादुई कला से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच प्रवक्ता कमलेश कुमार जैन ने बताया चैरिटी शो के अतिथि पूर्व विधायक रमेश पंड्या, गढ़ी प्रधान व पूर्व विधायक कांता भील, पूर्व जिला प्रमुख पवन कुमार रोकडिया, उपखण्ड अधिकारी गढ़ी हनुमान सिंह राठौड़,अध्यक्ष महिला महा सभा साधना जैन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गढ़ी, महेन्द्र समाधिया,एसीबीईओ अरथूना सुरेश पाटीदार,सुधेश रोकड़िया,प्रभज्योत सिंह, दिनेश पंड्या,अशोक स्वर्णकार एवं मुकेश पंड्या थे। अतिथियों ने महावीर स्वामी, गणाचार्य पुष्पदन्त सागर मुनिराज व राष्ट्रीय संत समाधिस्थ आचार्य तरुण सागर मुनिराज की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर चैरिटी शो का शुभारंभ किया। स्वागत नृत्य धर्मी एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया। तरुण क्रान्ति मन्च के अध्यक्ष संदीप जैन ने स्वागत किया। प्रतिवेदन सचिव दीपाली रोकड़िया ने एवं डॉ एच एस बोहरा की जीवनी संजय दोसी ने प्रस्तुत की। इस मौके पर विनोद दोसी, सिद्धान्त दोसी, मनीष सी भरड़ा, नितेश कोठारी , विपिनभट्ट, इंद्र कुमार जैन ,राकेश दोसी, विपुल कोठारी,मुकेश सवोत, सुनीता सवोत, मैना दोसी,अर्पिता कोठारी,सुषमा जैन , शीतल जैन, कैलाश मुरावत,अमित पंचोरी, योगेश कोठारी, भाविक कोठियां, दीपक कोठारी,विशाल दोसी, विनीत जैन आदि मौजूद रहे। संरक्षक डॉ एच एस बोहरा का तरुण क्रांति मंच में अपनी विशिष्ट सेवाएं देने पर सम्मान किया। साथ ही जादूगर जैन व उनकी टीम, डॉ मुस्तफा, डॉ तस्लीमा, श्वेता पारिख,मुकेश सवोत, सुनीता सवोत,मनीष भरड़ा,नरेश राठौड़,ए एस आई राजेन्द्र सिंह पुलिस थाना गढ़ी, स्काउट टीम के प्रभारी सूरजमल अहारी, सुरक्षा कर्मी मुबारक भाई व टीम ,रवि जैन को भी गुरु परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन कमलेश कुमार जैन ने किया। आभार संजय एन दोसी ने व्यक्त किया।

Hindi News / Banswara / जादूगरों ने कला से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.