तलवाड़ा के सहस्त्र टोलकिया ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में चल रहा शिविर
बांसवाड़ा•Jul 08, 2022 / 02:04 am•
Ashish vajpayee
बांसवाड़ा.तलवाड़ा. सहस्त्र टोलकिया ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में इन दिनों चल रहे निशुल्क कर्मकांडी शिविर में शाम को टोलकिया समाज के बच्चों को संध्या न्यास, गायत्री मंत्र, गणपति अथर्व शीर्ष, महालक्ष्मी पूजन, भद्र सूक्त, हनुमान चालीसा पाठ मधुर कंठ में संगीतमय वाद्य यंत्रों के संग नियमित नौनिहालों के द्वारा अभ्यास करवाया जा रहा है। पं. हर्षवर्धन नागर के दिशानिर्देश में पंडित विनोद जोशी वा समाज के युवा प्रदोष मंडल के सहयोग से नौनिहाल बालकों के समवेत स्वरों से वैदिक मंत्रोच्चार का पूर्ण मनोयोग से ब्रह्म नित्यकर्म से परिचित करवाया जा रहा है। यह जानकारी जगदीश जोशी ने दी।
सनातन धर्म सबसे बड़ा धर्म है – रघुवीर दास महाराज
तलवाड़ा . द्वारिकाधीश गो धाम वृंदावन में गुरुशरण महोत्सव श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ एवं पार्थिवश्वर चिंतामणि अनुष्ठान के तहत गुरुवार को गोसंत रघुवीर दास के दिशा निर्देश में पार्थेश्वर शिवलिंग का पूजन नरेंद्र आचार्य व राजेश त्रिवेदी के सानिध्य में किया गया। गो संत रघुवीर दास ने कहा कि हम लोग सनातनी हैं और धर्म की जानकारी होनी चाहिए। सनातन धर्म हमेशा एक साथ एकजुट होकर सौहार्द की शिक्षा देता है। इस मौके पर दिनेश भट्ट, मुख्य यजमान पण्ड्या परिवार बांसवाड़ा,छींच, शिवपुरा, सुंदनपुर, कूपडा, परतापुर, आदि से गोभक्त उपस्थित रहे।
चरण पादुका का पूजन होगा 13 को
बांसवाड़ा. श्रीराम चरित मानस मण्डल की ओर से 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा पूर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मण्डल अध्यक्ष महेश पंचाल ने बताया कि 13 जुलाई को मानस भवन में सुबह 9 से 11 बजे तक मानस मण्डल, मानस महिला मण्डल एवं अन्य भक्तों की ओर से सत्संग, भजन एवं चरण पादुका का पूजन होगा। इसमें डूंगरपुर, उदयपुर और भीलवाड़ा से भी साधक-साधिकाएं सम्मिलित होंगे। मध्यान्ह 12 बजे महाआरती और महाप्रसाद होगा। बैठक में महामंत्री अमृतलाल पंचाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News / Videos / Banswara / तलवाड़ा : बच्चों का दे रहे धर्म की शिक्षा, सीख रहे कर्मकांड