बांसवाड़ा

बाइक मांग कर ले गया था तो इतनी देर क्यों कर दी? पूछा तो बेटे ने कर दी बाप की लट्ठ मारकर हत्या, ननिहाल से मां के 12वें में आया था

बांसवाड़ा के खांडिया देव गांव में एक बेटे ने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

बांसवाड़ाDec 31, 2024 / 07:06 pm

Kamlesh Sharma

बांसवाड़ा। खांडिया देव गांव में एक बेटे ने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। इधर, पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के गुजरात भागने की भी संभावना जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बासू उसे ननिहाल में रहता था, जो मां की मौत के बाद बारहवें में शामिल होने के लिए आया था। यहां उसने वारदात को अंजाम दिया।
आंबापुरा थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि सोमवार रात में करीब 10 बजे खांडिया देव गांव में वारदात की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे और जानकारी करने पर पता चला कि पिता की हत्या के बाद बेटा फरार है। मृतक 54 वर्षीय नारायण पुत्र तेजिया के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रमेश पुत्र नारायण ने रिपोर्ट में बताया है कि 23 वर्षीय बासू ने पिता की हत्या कर दी। मंगलवार को दोपहर में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

बांसवाड़ा के चर्चित मर्डर कांड का पुलिस ने किया खुलासा, सास की हत्या दामाद ने नहीं की…, आरोपी गिरफ्तार

यह थी वजह: बाइक मांग कर ले गया था, देर के कारण कहासुनी

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम को करीब 8 बजे बासू अपनी बहन को उसके ससुराल बोर खाबर में बाइक से छोड़ कर उसके घर लौटा था। लौटने पर पिता ने कहा कि दूसरे की बाइक मांग कर ले गया था तो इतनी देर क्यों कर दी ? इसी बात को लेकर बाप बेटे में बहस होने लगी। आरोपी ने उस समय शराब भी पी हुई थी। कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने पिता के सिर में एक के बाद एक डंडे बरसाने शुरू कर दिए। कुछ ही सैकंड़ में पिता नारायण जमीन पर आ गिरा। आसपास के लोगों को पता चला तो मौके पर पहुंचे। लहुलुहान नारायण को उपचार के लिए ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

पहले बड़ी बहन से प्यार, शादी हो गई तो छोटी को फंसाया, फिर बड़ी बहन के पति को गाडी के टायर से कुचल-कुचल कर दे दी दर्दनाक मौत

दो दिन पहले हुआ मां का बारवां

आरोपी बासू बचपन से ही अपने मामा के घर सागवाड़िया रहता था। जानकारी के अनुसार बासू की मां ने कीटनाशक का सेवन कुछ दिन पहले कर लिया था। इसके उसकी तबीयत बिगड़ गई और उपचार के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले मां का बारवां था। इसी में शामिल होने के लिए बासू आया था।

Hindi News / Banswara / बाइक मांग कर ले गया था तो इतनी देर क्यों कर दी? पूछा तो बेटे ने कर दी बाप की लट्ठ मारकर हत्या, ननिहाल से मां के 12वें में आया था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.