एक पल के लिए मैंने सोचा सबकुछ लुट गया। मैंने खुद को संभाला और साहस दिया। मैंने खुद के कर्त्तव्य को याद किया। मैंने सोचा, मैं सेना का सिपाही हूं, निजी जिन्दगी में कितना ही बड़ा कुछ क्यों न खोया हो, अपनी ड्यूटी पूरी करके घर जाऊंगा, बेटे का मुंह आखिरी बार देखने। थापा बताते हैं कि ड्यूटी खत्म होने के बाद वह कैंप में गए। तब अफसरों को इस हादसे के बारे में बताया। उन्होंने तत्काल छुट्टी मंजूर की। रोहित रुंधे गले से बोले ‘मैं अपने ही बेटे की मौत का गम दिल में लेकर लेह – लद्दाख से चंड़ीगढ़ के लिए लाइट से रवाना हुआ। वहां से सड़क मार्ग से घर पहुंचा। उस घटना ने मेरी जिंदगी कितनी बदल दी, यह मैं किसी से साझा तक नहीं कर सकता हूं।
सेना की नौकरी ही कुछ ऐसी है। यह नौकरी नहीं, बल्कि सेवा है। जब परिवार को सबसे अधिक जरूरत होती है, तब आप मां भारती की सेवा में लगे होते हैं। रोहित थापा मूल रूप से तो पंजाब के हैं, लेकिन बीते कुछ समय से बांसवाड़ा के हाउसिंग बोर्ड में निवासरत हैं।
सेना में ड्यूटी का अनुभव : पहला बुलेट पू्रफ आर्ड व्हीकल की टेस्ट ट्राइव
डीआरडीओ का बुलेट प्रूफ आर्ड व्हीकल सेना में शामिल होना था। पहली टेस्ट ड्राइव मैंने की। यह वाहन पानी में चल सकता है। तब सुप्रीटेंडेंट को बैठा 3 किलोमीटर पानी में चलाया। यह एक बार 30 डिग्री तक रिवर्स में फिसल गया। ऐसी स्थिति केवल आर्मी के ड्राइवर ही सभाल सकते हैं। हमने कर दिखाया। 25 टन का वह वाहन सभी प्रकार के हथियारों से लैस था। यह सीआरपीएफ व अन्य स्पेशल ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया।