यह भी पढ़ें
पूरे राजस्थान में इस शादी के कार्ड ने मचा दिया था तहलका, हिल गया था प्रशासन, दूल्हे को भरना पड़ा था भारी भरकम जुर्माना
ऐसे पहुंची दुल्हन के घर बारात..प्रमिला एवं राहुल पटेल ने बताया कि भाई राकेश पुत्र मनजी पटेल की शादी के लिए बड़ी नाव किराए से मंगवाई गई। बारात नदी पार गांव नाहरपुरा पहुंची। इसके लिए मालीपाड़ा से डोकर गांव तक नाव से बाराती पहुंचे। इसके बाद आगे करीब बीस किलोमीटर का नाहरपुरा का सफर अन्य वाहनों से पूरा किया गया। नाव से सफर यहां के ग्रामीणों के रोजमर्रा की जिन्दगी का हिस्सा है। स्कूली शिक्षा के लिए भी प्रतिदिन विद्यार्थी नाव से ही आना-जाना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : जबरदस्त वायरल हो रहा राजस्थान की इस ‘लेडी डॉन’ का कार्ड, फेरे लेने जेल से आएगा कुख्यात गैंगस्टर दूल्हा जोखिमभरा होता है सफर
आनंदपुरी ही नहीं बल्कि जिले में माही बैंक वाटर एरिया के टापुओं पर रहने वाले लोग भी नाव से ही आना-जाना करते हैं। सुरक्षा इंतजामात के अभाव में हर दिन लोगों को मजबूरी में जोखिमभरा सफर करना पड़ता है।
आनंदपुरी ही नहीं बल्कि जिले में माही बैंक वाटर एरिया के टापुओं पर रहने वाले लोग भी नाव से ही आना-जाना करते हैं। सुरक्षा इंतजामात के अभाव में हर दिन लोगों को मजबूरी में जोखिमभरा सफर करना पड़ता है।