बांसवाड़ा

Rajasthan Politics: सांसद बनने का सपना देख रहा था राजस्थान का ये नेता, विधायकी से भी धोना पड़ा हाथ

वागड़ में राजनीति ने करवट बदल ली है। जानिए कौन है राजस्थान का वो नेता, जिसने विधायकी तो छोड़ दी और फिर सांसदी भी हाथ नहीं आई।

बांसवाड़ाJun 05, 2024 / 12:07 pm

Anil Prajapat

Banswara Lok Sabha Election Results 2024 : वागड़ में राजनीति ने करवट बदल ली है। ऐसे में आदिवासी समाज के दिग्गज नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीया राजस्थान के ऐसे नेता बन गए हैं, जिन्हें सांसद बनने के चक्कर विधायकी से भी हाथ धोना पड़ा। जी हां, बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस-भाजपा के आपसी संघर्ष के बीच 35 साल बाद नई पार्टी के रूप में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने परचम लहराया है। पार्टी प्रत्याशी राजकुमार रोत ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को 2 लाख 46 हजार 915 मतों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
बता दें कि आदिवासी समाज के दिग्गज नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने लोकसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले पाला बदला था। मालवीया ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। इतना ही नहीं बांसवाड़ा की बागीदौरा सीट से विधायक रहे मालवीया ने पद से भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बीजेपी ने मालवीया को बांसवाड़ा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा। लेकिन, वो हार गए। ऐसे में मालवीया को सांसद बनने के चक्कर में सांसदी से भी हाथ धोना पड़ा।

27 राउंड में एक बार भी आगे नहीं निकले मालवीया

विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब बांसवाड़ा-डूंगरपुर के वोटर्स ने राजकुमार रोत को जीत का ताज पहनाया। लोकसभा चुनाव में राजकुमार रोत को कुल 8 लाख 20 हजार 831 मिले। वहीं, भाजपा प्रत्याशी मालवीया 5 लाख 73 हजार 777 वोटों पर ही सिमट गए। चौंकाने वाली बात ये रही कि 27 राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी मालवीया एक बार भी बीएपी प्रत्याशी को पछाड़ नहीं सके। बल्कि गिनती बढ़ने के साथ ही जीत का अंतर बढ़ता गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की तीन लोकसभा सीटों पर गठबंधन की जीत, भविष्य में सियासी नुकसान की आशंका, जानें क्यों?

यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: जीत के बाद राहुल कस्वां का राजेंद्र राठौड़ पर वार, बताया 1960 के दशक का रेडियो

Hindi News / Banswara / Rajasthan Politics: सांसद बनने का सपना देख रहा था राजस्थान का ये नेता, विधायकी से भी धोना पड़ा हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.