डाक विभाग ने किया एक बड़ा समझौता
डाक अधीक्षक डूंगरपुर ने बताया कि विभाग ने पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ समझौता किया है, जिससे 30 नवंबर, 2024 तक 800 शहरों और कस्बों में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 प्रारंभ किया गया है। इसका मकसद चेहरा प्रमाणीकरण और उंगलियों के निशान प्रमाणीकरण तकनीक की डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देकर देहात के पेंशनभोगियों के साथ वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगियों को घर पर ही सुविधा देना है। यह भी पढ़ें
Good News: लो आ गई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में बढ़ेगा ईआरसीपी का दायरा
निकटतम डाकघर से ले सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र
डाक अधीक्षक डूंगरपुर ने बताया कि इसके लिए 8 नवम्बर को बागीदौरा और चिखली उपडाकघर, 16 नवम्बर को गढ़ी और पाड़वा उपडाकघर, तथा 25 नवम्बर को प्रधान डाकघर बांसवाडा व डूंगरपुर के गेपसागर उपडाकघर में विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं। आधार सक्षम बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर आधारित इस सेवा से बुजुर्गों को जीवन प्रमाणपत्र जारी कराने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, वहीं पेंशन वितरण एजेंसी के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। उन्हें आईपीपीबी की डोर-स्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सेवा मिलेगी या खुद निकटतम डाकघर में जाकर जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे। यह भी पढ़ें