गढ़ी क्षेत्र के 356 हैक्टेयर में यह नीलामी की जाएगी। यहां पर 17 हजार 500 करोड़ टन से अधिक लाइम स्टोन की मात्रा है। फिलहाल, सरकार का फोकस राजस्व और रोजगार के अवसर पर है। इन 3 ब्लॉक की नीलामी के बाद यहां पर 10 हजार से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा। नीलामी का पूरा जिम्मा उदयपुर खनिज निदेशक को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें स्टील फैक्ट्री की भी संभावना
जिले में रहे पूर्व खनि अभियंता शांतिलाल अहारी ने बताया कि यहां पर लाइम स्टोन है। यदि इसमें से ए ग्रेड लाइम स्टोन निकल आए तो यहां स्टील फैक्ट्री खुल सकेगी। बड़ी स्टील फैक्ट्री खुलने के लिए 3 चीजें जरूरी है। पहला ए ग्रेड लाइम स्टोन, दूसरा जमीन, तीसरा पानी जो कि हमारे पास पहले से ही हैं। इससे बांसवाड़ा का विकास होगा और यहां का नक्शा ही बदल जाएगा।
लग सकता है थोड़ा समय
हमारे पास स्टाफ की कमी है। इसलिए डिमार्केशन का काम किया जा रहा है। इसमें थोड़ा समय लगता है। यदि स्टाफ मिल जाए तो जल्दी हो जाएगा। इसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरव मीणा, खनि अभियंता बांसवाड़ा