वहीं, सबसे अधिक सितंबर माह में 11 बार गेट खोले गए हैं। अब फिर से 12वीं बार सितंबर माह में गेट खोलने की तैयारी है। गत वर्ष 16 सितंबर को डेम के गेट खोले गए थे। वहीं 2022 में भी सितंबर माह में ही गेट खोले गए। जबकि साल 2021 में 21 सितंबर को डेम के गेट खोले गए थे। इससे पहले साल 2020 में 23 अगस्त को डेम के गेट खोले गए थे।
साल 1991 में 1 अगस्त से 5 सितंबर तक डेम के गेट खुले थे। इसके बाद 1994 में 24 सितंबर तक, 1996 में 22 सितंबर तक, 1998 में 3 सितंबर तक, 2012 में 17 सितंबर तक, 2014 में 17 सितंबर तक, 2017 में 22 सितबर तक और 2020 में 28 सितबर तक माही डेम के गेट खुले थे।
हमारी सभी तैयारियां पूरी
जरूरत होगी डेम के गेट खोले जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी।- पीसी रैगर, एक्सईएन, माही बांध परियोजना, खंड प्रथम
यह भी पढ़ें
सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, भजनलाल सरकार ने कार्य दिवस सप्ताह में बदलाव से किया इनकार
गेट खोलने के भी कुछ फायदे
माही बांध पूरा भरने के बाद लगतार है तो पीछे से आने वाले पानी की निकासी की जाती है। सीजन में 77 टीएमसी पानी रखते ही हैं। डेम से निकाले जाने वाले पानी को पूरी तरह व्यर्थ नहीं कह सकते हैं। कहीं ना कहीं उपयोग में आता ही है। जैसे कहीं छोटे चैक डेम या फिर पशु पक्षियों या फिर अन्य उपयोग हैं।- धीरज जौहरी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, माही विभाग यह भी पढ़ें : Rajasthan Rain: बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तंत्र, 7 दिन तक इन जिलों में होगी भारी बारिश!