तीन शिक्षकों के नाम हटाए गए
पिछली सूची से जिन तीन शिक्षकों के नाम अनुमोदन के ऐनवक्त पर हटाए गए, उनमें शामिल एक अध्यापिका के तमाम दस्तावेज ब्लॉक से सही करार दिए गए थे। उसे भी वंचित किए जाने पर अब उस पर भी अनुमोदन होगा। इसके साथ ही कथित देरी से प्रमाण पत्र देने के नाम पर अटके
बांसवाड़ा ब्लॉक के 90 शिक्षकों को इस बार राहत मिलने के आसार हैं।
Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, राजस्थान में इस दिन से होगी बारिश, See Video 23 दिसंबर को होगी समिति की बैठक
इधर, जिला परिषद सीईओ गोपाललाल स्वर्णकार की ओर से जारी आदेश के तहत समिति की बैठक 23 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजे जिला प्रमुख रेशम मालवीया की अध्यक्षता में होगी। उच्च प्राथमिक
अध्यापक सीधी भर्ती-2022 के तहत टीएसपी क्षेत्र के लेवल वन और टू के अभ्यर्थियों की डिग्री सत्यापन उपरांत नियुक्ति-पदस्थापन पर चर्चा के साथ तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में नियुक्त अध्यापकों के स्थायीकरण और 2021 भर्ती के लेवल वन के अभ्यर्थियों के संबंध में हाईकोर्ट के आदेश की पालना काउंसलिंग के बाद पदस्थापन का अनुमोदन किया जाएगा।