बांसवाड़ा

Rajasthan Crime News: खेत पर सो रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस को किसी परिचित पर शक

Rajasthan Crime News: पुलिस ने बताया कि हत्या किसी और स्थान पर करके शव को यहां चारपाई पर लाकर रखा गया था। बुजुर्ग के सिर में गहरा घाव था।

बांसवाड़ाJan 06, 2025 / 07:42 am

Anil Prajapat

प्रतीकात्मक तस्वीर

Banswara Murder Case: बांसवाड़ा। मोटा गांव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा- जगपुरा गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी थाना पुलिस को रविवार दोपहर करीब 12 बजे मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हत्या किसी और स्थान पर करके शव को यहां चारपाई पर लाकर रखा गया था। बुजुर्ग के सिर में गहरा घाव था। शाम को पोस्टमार्टम के लिए शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
थानाधिकारी राम सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुरा निवासी 60 वर्षीय शंकर पुत्र कना कलासुआ की हत्या की गई। मृतक अपने खेत में एक कमरे में सो रहा था। सबसे पहले भांजने की पत्नी को घटना की जानकारी हुई।
परिजनों ने बताया कि शंकर रात करीब 10 बजे अपने भांजे के घर खाना खाने गया था। भांजने का घर खेत से करीब 200 मीटर दूर है। यहां पर खाना खाकर आ गया। इसके बाद सुबह जब शंकर ने मवेशी बाहर नहीं निकाले तो भांजने की पत्नी जगाने के लिए गई। उसे देखा कि सिर में चोट है।

डीएसपी के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे

इसके बाद उसने पति को सूचना दी। इसके बाद पति ने गांव वालों को बताया, इसके बाद चौकी से हमको सूचना मिली। मौके पर डीएसपी के साथ ही एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने भी निरीक्षण किया। घटना स्थल का एमओबी, एफएसएल और उदयपुर से डॉग स्काॅयड बुला कर जांच कराई पर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

कहीं दूसरी जगह पर की हत्या

पुलिस ने बताया कि शव चारपाई पर था, ऊपर से रजाई उठाई हुई थी। जबकि नीचे गद्दा बिछा हुआ था। बिस्तर से केवल सिर ही बाहर निकला हुआ था। सिर में चोट होने के बाद भी मौके पर एक बूंद खून की नहीं मिली। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सरिया या किसी धारदार हथियार ने वार कर हत्या की गई।

रात में भी मौके पर पुलिस तैनात

थानाधिकारी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी घटना स्थल की जानकारी नहीं हो सकी है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर रात में भी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। संभव है कि रात की तलाशी में कुछ जानकारी सामने आ सके। वहीं जानकारी मिली है कि रात में भी पुलिस आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें

मकान का काम चलाया तो पड़ी पैसों की जरूरत, फिर रची ऐसी साजिश पुलिस भी चौंक गई

मृतक का घर करीब 5 किलोमीटर दूर

पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक का घर घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर था। मृतक अपने खेत पर मवेशी व रखवाली के हिसाब से रह रहा था। मृतक का एक बेटा और बहु अहमदाबाद में रहते हैं। शेष परिजन गांव में ही रहते हैं।

कोई करीबी संभव है

मैं स्वयं मौके पर गया था, घटना स्थल का निरीक्षण किया है। किसी परिचित का हत्या में हाथ हो सकता है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
-हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी

यह भी पढ़ें

प्रेमी ने कहा तेरी पत्नी मुझसे बहुत प्यार करती है, फिर पति ने बनाया खौफनाक प्लान

संबंधित विषय:

Hindi News / Banswara / Rajasthan Crime News: खेत पर सो रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस को किसी परिचित पर शक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.