चाइल्ड हेल्पलाइन संचालन के लिए विभाग ने निकाले टेंडर
चाइल्ड हेल्पलाइन संचालन के लिए विभाग ने टेंडर निकाले हैं। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक वाजिद खान ने बताया कि नए साल की तमाम व्यवस्थाएं जिला स्तर से ही संचाजित होंगी। संचालन और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।टोल फ्री नबर 1098 पर कर सकते हैं शिकायत
चाइल्ड हेल्पलाइन बाल विवाह रुकवाने, बच्चों से काम कराने या किसी प्रकार की परेशानी होने पर नाबालिग की मदद करती है। नाबालिग के अधिकारों के हनन की शिकायत टोल फ्री नबर 1098 पर कर सकते हैं। यह भी पढ़ें
Jaipur Gas Tanker Blast : इस पोटली में कौन था जानकर रो देंगे, देखें तस्वीरें-कंपा देंगी रुह
यह भी पढ़ें
Jaipur Tanker Blast : तेल कपंनियों ने कहा, किसी भी सूरत में नहीं फट सकता टैंकर, भारत पेट्रोलियम भी देगा सहायता राशि
यह भी पढ़ें