यह धाम देश के लिए धरोहर- सीएम
बांसवाड़ा में आदि गौरव सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मानगढ़ की धरती पवित्र है, इसे नमन करता हूं। इस धाम पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम मिला यह खुशी की बात है। गोविंद गुरु ने आजादी के लिए सब समर्पित किया। भजनलाल शर्मा ने कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावना हैं। यहां सरकार ने त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़, बेणेश्वर के लिए सर्किट बनाया है। यहां के आदिवासी लोगों के लिए आदि गौरव सम्मान की शुरुआत की है। यह धाम देश के लिए धरोहर है।मुख्यमंत्री ने पांच करोड़ रूपए की घोषणा की
सीएम भजनलाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा के जन्म स्थान तक जाने के लिए विशेष ट्रेन प्रारंभ किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा मानगढ़ धाम पर धूणी के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने पांच करोड़ रूपए की घोषणा की। वहीं, मानगढ़ धाम पर पुलिस चौकी की स्थापना की घोषणा की है। यह भी पढ़ें