जिला कलक्टर ने कहा, सावधानी जरूरी
बांसवाड़ा जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया एक आनुवांशिक रोग है। इसलिए घबराने की बजाय पॉजिटिव व्यक्ति सावधानियां रखें। उपचार से काफी हद तक पॉजिटिव मरीज को फायदा मिलेगा। सिकल सेल के उपचार के लिए जिला अस्पताल में तीन हजार दवाई प्राप्त हो चुकी हैं। यह भी पढ़ें – Vande Bharat Express Train : 2 सितम्बर से चलेगी उदयपुर सिटी-कोटा-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें शेड्यूल और किराया
डिप्टी सीएमएचओ बांसवाड़ा बोले – जल्द आ रही वैक्सीन
डिप्टी सीएमएचओ, बांसवाड़ा डॉ. राहुल डिंडोर ने बताया राजस्थान सरकार ने दो वैक्सीन की मंजूरी दी है। बाजार में इसकी एक की कीमत करीब 10 से 12 हजार है। जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा तैयार है, जांच के अनुसार सूची अपडेट की जा रही है। जिन्हें यह वैक्सीन राज्य सरकार की ओर से निशुल्क लगाई जाएगी।बच्चे के भी सौ फीसदी पॉजिटिव होने की आशंका – CMHO ताबियार
सिकल सेल एनीमिया को लेकर सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि नव दंपती को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है क्योंकि यदि शादी के जोड़े सिकल सेल एनीमिया के पॉजिटिव होंगे तो उनके बच्चे भी शत प्रतिशत पॉजिटिव होने की आशंका रहती है। विभाग की ओर से जागरूकता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।फैक्ट फाइल
1- 970770 जांच हो चुकी हैं अब तक।2- 692 पॉजिटिव आ चुके हैं सामने।
3- 2452 निगरानी में।
4- 11 लाख जांच का लक्ष्य है जिले में।
5- 50 हजार किट सभी ब्लॉक में भेज दी गई हैं।