अभी तक की बारिश
कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में एक जून के बाद अब तक औसत 408 एमएम बारिश हुई है। जबकि अगस्त माह का औसत पूरे जिले का निकाला जाए तो यह केवल 77 एमएम है। गौरतलब है कि जिले में प्रशासन की ओर से 11 स्थान से वर्षा के आंकड़े एकत्र किए जाते हैं। यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान को अतिरिक्त 175 और इलेक्ट्रिक बसें मिलीं, प्रमुख शासन सचिव ने दी जानकारी