बांसवाड़ा

Monsoon Update : आधा मानसून बीता, फिर भी माही बजाज सागर बांध 46 फीसद खाली, पर खुशी से झूमे सोयाबीन के किसान

Monsoon Update : राजस्थान में मानसून की बारिश ने एक बार फिर से जोर पकड़ा है। पर आधा मानसून बीत जाने के बाद भी बांसवाड़ा का सबसे बड़ा माही बजाज सागर बांध आधा खाली है। इतना होने के बावजूद इस संभाग के सोयाबीन के किसान खुशी से झूम रहे हैं।

बांसवाड़ाAug 10, 2024 / 04:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo

Monsoon Update : मानसून अलविदा होने की ओर बढ़ रहा है, मगर संभाग का सबसे बड़ा माही बांध भराव क्षमता के मुकाबले अब भी 46 फीसद खाली है। गत वर्ष 9 अगस्त तक बांध 70 फीसद से अधिक भर गया था। फिर 16 सितबर को गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गई थी। इसके बाद शेष सीजन में कई बार गेट खोले गए। इस बार बारिश का 60 प्रतिशत सीजन बीतने के बाद भी 40 प्रतिशत ही बारिश हो पाई है। माहीबांध में गत वर्ष के मुकाबले करीब 16 टीएमसी कम पानी आया है। शेष समय में अच्छी बारिश और बाध में पानी नहीं आया तो आगे जल संकट के हालात बन सकते हैं।

अभी तक की बारिश

कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में एक जून के बाद अब तक औसत 408 एमएम बारिश हुई है। जबकि अगस्त माह का औसत पूरे जिले का निकाला जाए तो यह केवल 77 एमएम है। गौरतलब है कि जिले में प्रशासन की ओर से 11 स्थान से वर्षा के आंकड़े एकत्र किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें –

Good News : राजस्थान को अतिरिक्त 175 और इलेक्ट्रिक बसें मिलीं, प्रमुख शासन सचिव ने दी जानकारी

सोयाबीन की पैदावार अच्छी

कृषि के जानकार दिनेश पारसिया ने बताया कि बारिश भले ही कम हुई हो पर इस वर्ष सोयाबीन की फसल बहुत जबरदस्त है। किसी प्रकार का कोई रोग आदि नहीं है। इस समय पर परिणाम बहुत अच्छा है।
यह भी पढ़ें –

विदेश से MBBS करने वालों छात्रों के लिए बड़ी खबर, भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी

Hindi News / Banswara / Monsoon Update : आधा मानसून बीता, फिर भी माही बजाज सागर बांध 46 फीसद खाली, पर खुशी से झूमे सोयाबीन के किसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.