बांसवाड़ा

25 अप्रेल के बाद होगा बड़ा बदलाव, खत्म होगी BSNL की कॉपर लैंडलाइन सेवा

Big Change : राजस्थान के इन 2 जिलों में 25 अप्रेल के बाद बड़ा बदलाव होगा। बीएसएनएल की कॉपर लैंडलाइन सेवा खत्म होगी। जानें पूरा मामला क्या है।

बांसवाड़ाApr 08, 2024 / 12:20 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Banswara BSNL

bsnl News : भारत संचार निगम लिमिटेड बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्र में 25 अप्रेल के बाद अपने कॉपर नेटवर्क से जुड़े सभी लैंड लाइन नंबर और इनसे जुड़े उपकरण बंद करेगा। इससे दशकों से चल रही यह सेवा समाप्त हो जाएगी। हालांकि कॉपर केबल को ऑप्टिकल फाइबर में बदलने से अधिकांश जगह लैंडलाइन नंबर नई सुविधा से जुड़ चुके हैं और इनमें दोनों जिलों में अब ढाई सौ-पौने तीन सौ कनेक्शन ही बचे हैं, लेकिन समय रहते उपभोक्ता इन्हें बदलवाएंगे, तभी सेवाएं सुचारू रहेंगी।

भारी था रखरखाव, फिर भी समस्या

उपमहाप्रबंधक सुमीत दोसी के अनुसार बांसवाड़ा-डूंगरपुर एसएसए अभी कॉपर और फाइबर के करीब चार हजार कनेक्शन हैं। अर्से से कॉपर लाइन एक्सचैंज से सरकारी दफ्तर, उपभोक्ता के घर-प्रतिष्ठान या दफ्तर तक अलग-अलग जुड़ी थी, जो रखरखाव में भारी पड़ रही थी, वहीं इनमें कहीं चूक होते ही सेवा में अवरोध की शिकायतें भी थी। इसके चलते ऑप्टिकल फाइबर केबलों का इस्तेमाल बढ़ा तो जागरूक उपभोक्ताओं ने अपनी लाइनें बदलवा दी। बचे करीब पांच सौ उपभोक्ताओं की सेवाओं में निगम ने हाल ही परिवर्तन करवाया, जबकि 273 अब भी शेष है। इनके लिए प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें – Good News : रेलवे का तोहफा, राजस्थान के इन रूटस पर चलेंगी 2 समर स्पेशल ट्रेनें

अभी चार एक्सचेंज, 24 के बाद वे भी होंगे बंद

अभी कॉपर नेटवर्क में निगम के बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर तीन और डूंगरपुर में एक पुराना एक्सचैंच ही चालू है। उसे भी 25 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा, जिससे उससे जुड़े लैंडलाइन नम्बर तथा इनसे सम्बंधित उपकरण बंद होंगे।

आसान है सेवाएं सुचारू रखना

उपमहाप्रबंधक सुमीत दोसी के अनुसा पुरानी व्यवस्था बदलकर सेवा सुचारू रखने के लिए बीएसएनएल नि:शुल्क ऑप्टीकल नेटवर्क टर्मिनल यानी मॉडेम उपलब्ध करवा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के नंबर पर केवल वॉयस सुविधा है उन्हें 299 और जीएसटी अतिरिक्त के मासिक प्लान के साथ 20 जीबी डेटा फ्री दिया जा रहा है। केवल इनकमिंंग सुविधा चाहने वाले उपभोक्ताओं को सुलभ प्लान 150 रुपए और जीएसटी अतिरिक्त प्रतिमाह दिया जा रहा है। इसके अलावा बीएसएनएल ने अप्रैल से नए उपभोक्ताओं के लिए मासिक प्लान 449 और जीएसटी नियमित कर दिया है, वहीं 666 रुपए के साथ जीएसटी के प्लान एवं 799 रुपए के साथ जीएसटी के प्लान को आकर्षक ओटीटी प्लान के साथ प्रारम्भ किया है।

यह भी पढ़ें – Good News : ग्रामीण महिलाएं भी अब सड़कों पर सरपट दौड़ाएंगी चारपहिया वाहन

Hindi News / Banswara / 25 अप्रेल के बाद होगा बड़ा बदलाव, खत्म होगी BSNL की कॉपर लैंडलाइन सेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.