विभागीय वेबसाइट पर देखें अपना नाम
इस संबंध में अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा सुनील भाटी की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि योजना में स्कूटी के लिए 12वीं-10वीं उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं से ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कॉलेजों के जिला नोडल अधिकारियों की अनुशंसा के आधार पर अंतरिम वरीयता सूची जारी कर 10 दिवस में आपत्तियां मांगी गई। इसके बाद आपत्तियों के निराकरण उपरांत अब 4052 पात्र छात्राओं की अंतिम वरीयता सूची जारी की है, जिसे विभागीय वेबसाइट पर देखा किया जा सकता है। यह भी पढ़ें
Good News : बांसवाड़ा में खुलेगी एनसीसी बटालियन, प्रस्ताव तैयार
डूंगरपुर जिले की सर्वाधिक 125 छात्राएं पात्रता में शामिल
सुनील भाटी के अनुसार अब संबंधित प्राचार्य, जिला नोडल अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय सूची अनुसार संबंधित छात्रा के प्राप्तांक प्रतिशत का सीनियर सैकेंड्री की मूल अंकतालिका व अन्य वांछित मूल दस्तावेजों से मिलान करेंगे। सूची के अनुसार बांसवाड़ा संभाग में डूंगरपुर जिले की सर्वाधिक 125 छात्राएं पात्रता में शामिल हैं। इसके दीगर, बांसवाड़ा में 121 और प्रतापगढ़ की 100 मेधावी छात्राएं हैं। यह भी पढ़ें
World AIDS Day : राजस्थान में युवाओं को घेर रहा एड्स, बांसवाड़ा में करीब 2500 संक्रमित पंजीकृत
…तो होगी कार्रवाई
विभागीय आदेश अनुसार किसी छात्रा द्वारा किसी तरह की जानकारी छिपाकर स्कूटी प्राप्त की जाती है या माता-पिता, अभिभावक की आय, राज्यकर्मी या वित्तपोषित संस्थाकर्मी द्वारा आयकर विवरणी प्रस्तुत नहीं कर आवेदन पत्र में असत्य जानकारी अंकित की गई है तो जानकारी पर संबंधित छात्रा या अभिभावक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। यह भी पढ़ें