बांसवाड़ा में श्रीनृसिंह प्राकट्योत्सव पर मंदिर में हुई पूजा-अर्चना, लोगों ने घरों में दीप प्रज्जवलित किए
Shri Narsingh Temple In Banswara : लॉकडाउन के चलते सामूहिक कार्यक्रम नहीं हुए
बांसवाड़ा में श्रीनृसिंह प्राकट्योत्सव पर मंदिर में हुई पूजा-अर्चना, लोगों ने घरों में दीप प्रज्जवलित किए
बांसवाड़ा में श्रीनृसिंह प्राकट्योत्सव पर मंदिर में हुई पूजा-अर्चना, लोगों ने घरों में दीप प्रज्जवलित किए
बांसवाड़ा. पंच चौबीसा ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान श्रीनृसिंह का प्राकट्योत्सव बुधवार को निज मंदिर में प्राणीमात्र के स्वास्थ्य एवं राष्ट्र के सुखद भविष्य की प्रार्थना के साथ अभिषेक, पूजन, आरती कर मनाया। शाम को घरों में दीप प्रज्वलित किए गए। कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन को देखते हुए समाज की ओर से सामूहिक कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। बुधवार को भोजापालिया स्थित निज मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर समाज पदाधिकारियों ने विधिविधान से पूजन आदि किया। साथ ही समिति ने जरूरतमंदों के सहायतार्थ सर्व सनातन जागरण मंच को सात हजार एक सौ रुपए की राशि के राशन सामग्री पैकेट प्रदान किए। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष सुधीर चौबीसा, सचिव दिलीप चौबीसा, सह सचिव मनोज पुरोहित, कोषाध्यक्ष जयदीप व्यास, रजनीकांत पुरोहित, विनोद चौबीसा, नरहरिकांत भट्ट उपस्थित रहे। शाम को समाजजनों ने अपने घरों में भगवान की आरती की और 11-11 दीप प्रज्वलित किए।
Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा में श्रीनृसिंह प्राकट्योत्सव पर मंदिर में हुई पूजा-अर्चना, लोगों ने घरों में दीप प्रज्जवलित किए