बांसवाड़ा

नवरात्र : 51 कन्याओं का किया पूजन

सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई

बांसवाड़ाOct 13, 2021 / 12:31 am

Ashish vajpayee

नवरात्र : 51 कन्याओं का किया पूजन

बांसवाड़ा. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगपाड़ा में नवरात्रि की सप्तमी पर विद्यालय में पढऩे वाली 51 कन्याओं का समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी भूपेश पण्ड्या के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य संजय गुप्ता की अध्यक्षता में पूजन किया गया। कन्याओं को पाठ्य सामग्री, शृंगार सामग्री, चॉकलेट, बिस्किट, मिठाई व केले का प्रसाद भेंट किया। अतिथियों का स्वागत ममता जोशी, जुगनू भट्ट, कैलाश जोशी, चुन्नूराज चौहान, रेश्मा जैन व अनुराधा यादव ने किया। कन्या पूजन के भामाशाह संजय गुप्ता व नमिता कुलश्रेष्ठ का विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया। संचालन संस्थाप्रधान बृजमोहन तूफान ने किया। इस क्रम में नवरात्र के तहत ही जिले में कई स्थानों पर पूजन किए गए। देवी मंदिरों जहां विविध अनुष्ठान हुए वहीं घरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजन किया। इसके अतिरिक्त बुधवार को अष्टमी के मौके पर भी जिले के त्रिपुरा सुंदरी, नंदनी माता मंदिर, अंबा माता मंदिर सहित कई मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

Hindi News / Banswara / नवरात्र : 51 कन्याओं का किया पूजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.