बांसवाड़ा

रोटी के लिए कत्ल… सुबह के लिए बचाई रोटी खाने पर दोस्त की ली जान, आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा के परतापुर स्थित कोहला गांव की घटना, शराब पार्टी के बाद खाने के लिए गाली-गलौच और फिर सिर पर किया वार, मौत, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ाJan 16, 2025 / 02:01 pm

pushpendra shekhawat

राजथान के बांसवाड़ा जिले में स्थित कोहला गांव में रोटी के लिए कत्ल का मामला सामने आया है। मामला गत सप्ताह का है। जिसमें आरोपी राजू निनामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को कोहला गांव निवासी लवजी निनामा ने छोटे भाई हिरजी की हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि सुबह राजेश निनामा ने बताया कि हिरजी की मौत हो गई है। उसकी लाश शांति के घर के अंदर पड़ी है। इस पर वह वहां पहुंचा। घर का दरवाजा बंद था। अंदर घर के एक कोने में उसके भाई की लाश पड़ी थी और सिर से खून निकला हुआ था।

शराब पीने के बाद विवाद

गिरफ्तारा आरोपी राजू ने बताया कि दस जनवरी रात को वह बाजार से रोटी सब्जी लाया था। खाना खाने के बाद कुछ रोटी सब्जी बची थी, जिसे उसने सुबह के लिए रख दिया। इसी दौरान हिरजी भी वहां पहुंच गया। दोनों ने शराब पी। इसके बाद हिरजी बची हुई रोटी को खाने लगा तो आरोपी ने उसे मना किया। इस बात विवाद हो गया एवं गाली-गलोच से गुस्साए आरोपी राजू निनामा ने हिरजी की हत्या कर दी।

ऐसे आया पकड़ में

पुलिस ने बताया कि पड़ताल में हिरजी का राजू के घर की तरफ जाते देखा जाना सामने आया। इसके चलते उस पर शक हो गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की, पहले तो वह ना नुकूर करता रहा, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया।

Hindi News / Banswara / रोटी के लिए कत्ल… सुबह के लिए बचाई रोटी खाने पर दोस्त की ली जान, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.