पुलिस प्रबंध और सभी सुरक्षा उपाय पर जोर
डॉ. पवन ने पर्यटकों की आवाजाही, खासकर अवकाश के दिनों में उमड़ने वाले पर्यटकों के मद्देनजर संभाग के पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा के लिए पुलिस प्रबंध और सभी सुरक्षा उपाय करने पर जोर दिया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक एस. परीमला ने मानसून काल में टीम भावना से कार्य करने और नियंत्रण कक्ष में सूचनाओं के तत्काल सम्प्रेषण के निर्देश दिए। यह भी पढ़ें – उदयपुर में झील में अब नाव का इस्तेमाल सिर्फ आवागमन के लिए होगा, अन्य गतिविधियों पर जिला प्रशासन की रोक जिला कलक्टर ने तैयारियों से करवाया अवगत
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने
मानसून में संभावित स्थितियों के मद्देनजर अब तक की गई तैयारियों से अवगत करवाया और कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
आपातकाल स्थिति के लिए फोन नम्बर जारी
बैठक में जानकारी दी गई कि मानसून के दौरान आपातकाल स्थिति में नागरिकों की सहायता के लिए बांसवाड़ा में नगर परिषद द्वारा 02962-243714 और नागरिक सुरक्षा दल द्वारा 02962-248420 व 1077 नंबर की व्यवस्था की गई है।