scriptRajasthan : मानसून की बारिश को लेकर संबंधित विभाग अलर्ट, संभागीय आयुक्त ने दिए दिशा-निर्देश | Monsoon Rains Related Goverment Departments Alert Divisional Commissioner gave Guidelines | Patrika News
बांसवाड़ा

Rajasthan : मानसून की बारिश को लेकर संबंधित विभाग अलर्ट, संभागीय आयुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

Banswara News : संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने मानसून में संभावित स्थितियों के मद्देनजर सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

बांसवाड़ाAug 03, 2024 / 04:50 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Monsoon Rains Related Goverment Departments Alert Divisional Commissioner gave Guidelines

(File Photo)

Banswara News : संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने मानसून में संभावित स्थितियों के मद्देनजर सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार को संभाग स्तरीय बैठक में स्थितियों और तैयारियों की समीक्षा की और संभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वीसी में डूंगरपुर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, प्रतापगढ़ जिला कलक्टर अंजलि रौजोरा सहित जिला पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि जलभराव से समस्या उत्पन्न होने की संभावित स्थिति का आकलन कर वहां की जानकारी लेकर प्रशासन एवं संबंधित विभागों को सूचित करने और ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर समस्या का निस्तारण करने, एसडीआरएफ की सूची तैयार करने व चस्पा करने, डूब क्षेत्र, रपटों आदि पर चेतावनी पट्ट लगाने, क्षेत्रवार स्थानीय गोताखोरों के नाम व इनके मोबाइल नम्बरों को सूचीबद्ध कर आवश्यकता पड़ने पर इनका सहयोग लेने के निर्देश दिए।

पुलिस प्रबंध और सभी सुरक्षा उपाय पर जोर

डॉ. पवन ने पर्यटकों की आवाजाही, खासकर अवकाश के दिनों में उमड़ने वाले पर्यटकों के मद्देनजर संभाग के पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा के लिए पुलिस प्रबंध और सभी सुरक्षा उपाय करने पर जोर दिया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक एस. परीमला ने मानसून काल में टीम भावना से कार्य करने और नियंत्रण कक्ष में सूचनाओं के तत्काल सम्प्रेषण के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें –

उदयपुर में झील में अब नाव का इस्तेमाल सिर्फ आवागमन के लिए होगा, अन्य गतिविधियों पर जिला प्रशासन की रोक

जिला कलक्टर ने तैयारियों से करवाया अवगत

बैठक में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने मानसून में संभावित स्थितियों के मद्देनजर अब तक की गई तैयारियों से अवगत करवाया और कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आपातकाल स्थिति के लिए फोन नम्बर जारी

बैठक में जानकारी दी गई कि मानसून के दौरान आपातकाल स्थिति में नागरिकों की सहायता के लिए बांसवाड़ा में नगर परिषद द्वारा 02962-243714 और नागरिक सुरक्षा दल द्वारा 02962-248420 व 1077 नंबर की व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Banswara / Rajasthan : मानसून की बारिश को लेकर संबंधित विभाग अलर्ट, संभागीय आयुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो