माही की मेहर : शाम को खोले माही के 16 गेट, बही अथाह जलराशि
बांसवाड़ा. जिले में मानसून की सक्रियता एवं मध्यप्रदेश से पानी की लगातार आवक पर आखिरकार मंगलवार शाम को उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध के सभी 16 गेट खोले गए। इसे देखने लोग पहुंचने लगे। यहां बुधवार से भीड़ उमडऩे के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा के लिहाज से विशेष बंदोबस्त किए जाएंगे। इससे पहले सुबह दो गेट खोलने के बाद से ही लोगों में 16 गेट खुलने का इंतजार रहा। इसके बाद पड़ोसी मध्यप्रदेश से माही, एराव और सहायक नदियों के पानी की आवक बनी रही। करीब 11 बजे बांध में 37 हजार 825 क्यूसेक की दर से पानी की आवक पर दो गेट और खोले गए। इसके बाद यह सिलसिला कुछ घंटों में जारी रहा और दोपहर बाद 8 और शाम चार बजे 10 गेट खोले गए। इसके बाद शाम होते-होते सभी 14 गेट क्रमवार खोल दिए गए। शाम साढ़े छह बजे तक इनमें आठ गेट एक-एक मीटर और आठ आधा-आधा खुले रहने से अथाह जलराशि बहती रही। इधर, भूंगड़ा थानाधिकारी गजवीरसिंह ने बताया कि बुधवार से भीड़ बढऩे पर थाने के पुलिस दल के साथ एमबीसी का जाब्ता लगाया जाएगा। वाहन बढऩे की स्थिति पर माही डेम चौकी से आगे रोककर लोगों की पैदल आवाजाही की व्यवस्था होगी, वहीं कोविड गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों के चालान बनाए जाएंगे।