बांसवाड़ा

कभी भी छलक सकता है माही बांध, जलस्तर 278.40 मीटर तक पहुंचा, 281.50 मीटर है क्षमता, पानी की आवक जारी

Mahi Dam Banswara, Monsoon 2019 : बांसवाड़ा जिले और मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश से पानी की आवक जारी, जलस्तर चेतावनी स्तर तक पहुंचा
 

बांसवाड़ाAug 09, 2019 / 06:32 pm

Varun Bhatt

कभी भी छलक सकता है माही बांध, जलस्तर 278.40 मीटर तक पहुंचा, 281.50 मीटर है क्षमता, पानी की आवक जारी

बांसवाड़ा. जिलेभर में पिछले दो दिन से मेघ मेहरबान है। शहर और देहात के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को कहीं तेज तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश का क्रम बना रहा। उधर, मध्यप्रदेश में भी मूसलाधार बारिश से पानी की आवक लगातार बढऩे से शुक्रवार शाम तक माही डेम का जलस्तर बढकऱ 278.40 मीटर हो गया है। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध का जलस्तर चेतावनी स्तर तक पहुंच चुका है और पानी की आवक तेज होने से कभी भी गेट खोले जा सकते है। माही विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार शाम 4 बजे तक जलस्तर 278.40 मीटर पहुंच चुका है। माही के गेट कभी भी खोले जा सकते है। वहीं जनहानि से बचने के लिए आमजन को बहाव क्षेत्र व आसपास किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं करने की चेतावनी भी दी है।
विश्व आदिवासी दिवस : बेणेश्वर धाम पर जनजाति कलाकारों ने एक से बढकऱ एक प्रस्तुति देकर कर दिया कमाल

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे समाप्त बीते 24 घंटों में हालांकि सबसे कम वर्षा बांसवाड़ा शहर में 25 मिमी दर्ज की गई, बावजूद इसके यहां सुबह से रिमझिम बारिश का क्रम बना रहा। इस बीच, मध्यप्रदेश में भी बारिश का क्रम बना रहने और एराव नदी के अलावा बाजना क्षेत्र से पानी की आवक बढऩे से माही बांध के जलस्तर में उल्लेखनीय इजाफा हो रहा है। गुरुवार रात तक जहां बांध का जल स्तर 276.60 मीटर था, वह सुबह आठ बजे तक 277.65 मीटर हो गया और बांध में पानी की आवक जारी होने से यह शुक्रवार शाम तक 278.40 तक पहुंच गया है। वहीं पानी का आवक अभी भी तेजी से जारी है।
अच्छी पहल : नगर परिषद बांसवाड़ा गोशालाओं में लगाएगी गोबर गैस प्लांट, निराश्रित पशुधन को लगाए जाएंगे टैग

जिले में बारिश कहां-कितने मिलीमीटर : एक नजर में
बांसवाड़ा 25
केसरपुरा 55
दानपुर 80
घाटोल 58
भूंगड़ा 63
जगपुरा 57
गढ़ी 95
लोहारिया 48
अरथूना 75
बागीदौरा 58
शेरगढ़ 67
सल्लोपाट 81
कुशलगढ़ 130
सज्जनगढ़ 70
(शुक्रवार सुबह तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार)
शुक्रवार शाम तक माही बांध का लेवल 278.40 मीटर तक पहुंच गया।

Hindi News / Banswara / कभी भी छलक सकता है माही बांध, जलस्तर 278.40 मीटर तक पहुंचा, 281.50 मीटर है क्षमता, पानी की आवक जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.