25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

Rajasthan Monsoon: राजस्थान के इस बांध के खोले गए चार गेट, सायरन बजाकर लोगों को किया अलर्ट

माही डैम के 4 गेट एक- एक मीटर खोले गए और इनसे 25 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। 3 बजे सायरन बजा कर सूचना दी गई कि लोग माही नदी से दूर हो जाएं। डैम का गेट नंबर एक सबसे पहले खोला गया।

Google source verification

बांसवाड़ा: माही बांध (Mahi Dam Rajasthan) के गेट मंगलवार (3 सितंबर ) शाम 4 बजकर 26 मिनट पर खोले गए। 40 साल पहले बने इस बांध के गेट आज सहित कुल 26 बार खोले जा चुके हैं। डैम के 4 गेट एक- एक मीटर खोले गए और इनसे 25 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। संभागीय आयुक्त नीरज कु. पवन और जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह यादव के साथ ही कई अधिकारी पहुंचे यहां पहुंचे। सबसे पहले माही माता मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इसके बाद एक एक कर गेट खोले गए हैं। एक्सईएन पीसी रैगर ने बताया कि मध्यप्रदेश से पानी की तेज आवक की सूचना मिलने के बाद डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया। 3 बजे सायरन बजा कर सूचना दी गई कि लोग माही नदी से दूर हो जाएं। डैम का गेट नंबर एक सबसे पहले खोला गया। इसके बाद 16 नंबर गेट खोला गया। दोनों की ऊंचाई एक एक मीटर रखी गई। इसके बाद 12 और 15 नंबर गेट खोले गए। डैम के गेट खुलने के साथ ही यहां पुलिस तैनात हो गई। अब गेट खुले रहने तक यहां पर अस्थाई पुलिस चौकी रहेगी और 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। बांसवाड़ा से अनुपम दीक्षित की रिपोर्ट।