रेलवे पुलिस का वांटेड था तोफान
मृतक तोफान बैरवा पुत्र राधेश्याम बैरवा निवासी कोटा रेलवे पुलिस का वांटेड है। मृतक के खिलाफ रतलाम के निकट नागदा में शिकायत दर्ज है। आरोपी लंबे समय से फरार था। यह भी पढ़ें
सिलेंडर चोर भाइयों की गैंग ने जयपुर में मचा रखा था आतंक, 2 महीने में 60 वारदातों को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी की तलाश जारी
ब्लाइंड केस को खोलना फिर गिरफ्तार करना कठिन काम है। अभी हत्या के मामले में जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी भैरुलाल और इब्राहिम को जेल भेज दिया है। मुख्य साजिशकर्ता की तलाश की जारी है। देवीलाल, थानाधिकारी, सल्लोपाट