देर रात तक लगा रहा मजमा जिला परिषद सीईओ हर्ष सावन सूखा से मिले निर्देशों के बाद देर शाम को कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमजी पाटीदार, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी खुशपाल शाह, यशवन्त जोशी, महेन्द्र भोई ने सूची बनाने का काम शुरू किया एवं बाद में इसे बोर्ड पर चस्पा कर दिया। हंगामे की आशंका को देखते हुए यहां पुलिस कार्मिक भी लगाए थे, लेकिन ऐसे हालात बने नहीं जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
कहनं कितने को नियुक्ति सूची के अनुसार आनन्दपुरी में 15, बागीदौरा में 12, बांसवाड़ा में 24, छोटी सरवन में 6, गांगड़तलाई में 10, गढ़ी में 29, घाटोल में 17, कुशलगढ़ में 4, सज्जनगढ़ में 3 और तलवाड़ा में 18 जनों को नियुक्ति दी गई है। पाटीदार ने बताया कि 4 अक्टूबर को हुए साक्षात्कार के बाद इनके नाम लिफाफे में बंद थे । इससे पूर्व 450 जनों को पंचायत सहायक पद पर नियुक्ति दी गई है एवं 44 के चयन वर्तमान में प्रक्रियाधीन है।।
इन्होंने की निरस्त की मांग पंचायत सहायक भर्ती को लेकर ठीकरिया निवासी विदिता जोशी ने बताया कि उनके पास 5 साल 10 माह का अनुभव होने के बावजूद कम अनुभव वाले विद्यार्थी मित्र का चयन किया गया। जोशी ने आरोप लगाया कि पीईईओ ने राज्य सरकार की मंशानुसार काम नहीं कर गलत तरीके से एसडीएमसी के सदस्यों के रिश्तेदारों को लाभ देकर भर्ती की जा रही है। जोशी ने भर्ती निरस्त करने की मांग की है। इसी तरह बोरवट निवासी निर्मलसिंह ने बताया कि उन्होंने नियमानुसार मलवासा पंचायत में आवेदन दिया था एवं उनके पास 4 सा 7 माह का अनुभव भी था, लेकिन उनको नियुक्त नहीं किया गया एवं बिना अनुभव के अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया।