नगर परिषद ने बनवाया 400 मीटर लंबा पाथवे और सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं की प्रतिमाएं
बांसवाड़ा•Jun 21, 2023 / 11:26 pm•
Ashish vajpayee
बांसवाड़ा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को राजकीय गुरू गोविन्द महाविद्यालय की मुख्य सड़क के दोनों तरफ बनाए गए लगभग 400 मीटर लंबे पाथ-वे का लोकार्पण और इस पाथ-वे पर ही सूर्य नमस्कार की 12 मुद्राओं की प्रतिमा का अनावरण बुधवार को किया गया। बुधवार शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन सिंह बामनिया एवं अन्य अतिथियों ने पाथ- वे का लोकापर्ण और प्रतिमाओं का अनावरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने की। अति विशिष्ट अतिथि-जिला प्रमुख रेशम मालविया व विशिष्ट अतिथि राज्य उपभोक्ता आयोग सदस्य शैलेन्द्र भट्ट रहे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री बामनिया ने शहर में हो रहे विकास को सराहा। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत उद्बोधन सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने किया।वहीं, जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर राज्य उपभोक्ता आयोग सदस्य भट्ट ने शहर में हुए विकास का सराहनीय बताया।
पार्षदों का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान वार्ड सात पार्षद सज्जनसिंह राठौड़, वार्ड आठ पार्षद दीपक जोशी और वार्ड नौ पार्षद प्रेमलता जोशी को साफा बांध सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान उप सभापति सुल्ताना युसुफ मेवाफरोश, देवबाला राठौड़, किरण राठौड़, गौकुल जैन, श्यामा राणा, मनीष एन. त्रिवेदी, हर्षि खन्ना, मुकेश जोशी, धर्मेन्द्र तेली, चन्दा डामोर, गीता देवी यादव, सेवालाल कलाल, सुरेश कलाल, भरत यादव, योगेश जोशी, जाहीद एहमद सिंधी, मेहबुब खान, राजेश पटेल, रंजीता श्रीमाल एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष तपन मेघावत, धनेश्वर यादव एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शहर में 8 स्थानों पर लगी हाई मास्ट लाइट
खेल स्टेडियम मैदान, शास्त्री नगर-हाउसिंग बोर्ड, पुराना बस स्टेण्ड, एमजी हॉस्पीटल चौराहा, रोडवेज बस स्टेण्ड, उदयपुर रोड, हाउसिंग बोर्ड हनुमान मंदिर के पास, लियो सर्कल पर इसके अतिरिक्त दाहोद रोड पर खांदू कॉलोनी केनाल के पास से आकाशवाणी केंद्र माता मंदिर तक डिवाइडर पर 30 ट्यूबलर विद्युत पोल लगवाए और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई। जिसका लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार पार्षद नटवर तेली ने व्यक्त किया।
Hindi News / Videos / Banswara / पाथवे का लोकार्पण और सूर्य नमस्कार प्रतिमाओं का अनावरण