पुलिस से के अनुसार तलवाड़ा क्षेत्र के देवलिया गांव में रकमा डामोर (30) का उसकी पत्नी गीता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा मारपीट में बदल गया। यह घटना शनिवार देर रात की बताई गई है। रविवार सुबह होने पर पता चला कि गीता की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर, आरोपी रकमा के परिजन उसके घर पहुंचे। अंदर शव देखकर लौट गए। दूसरे नंबर का बेटा पड़ोस के व्यक्ति मोहन को बुला कर लाया। मोहन की सूचना पर सरपंच करण मकवाना ने घटना स्थल पर पहुंच शाम करीब 4 बजे सदर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
यह भी पढ़ें
पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, बेटा चीखा तो खुद आग में कूदा
गला दबाने के बाद घोंट
शव को देखकर पुलिस अधिकारियों ने अंदाजा लगाया है कि पहले मारपीट हुई है। इसके बाद गला दबाया गया। आरोपी ने तार जैसी कोई पतली चीज गले में डालकर जोर से खींचा है जिससे मौत हुई है।आरोपी का बड़ा बेटा 9 साल का
आरोपी और मृतका की शादी को करीब 10 साल से ज्यादा होना बताया गया। आरोपी और मृतका के 4 बेटे हैं। इनमें सबसे बड़ा 9 एवं छोटा 3 साल का है। तीन टीम लगाई हैं, रिपोर्ट अभी मिली नहीं
देवलिया में एक महिला का शव उसके ही घर में मिला है। घटना की जानकारी शाम 4 बजे मिली है। 3 टीम लगाई गई हैं। रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देवलिया में एक महिला का शव उसके ही घर में मिला है। घटना की जानकारी शाम 4 बजे मिली है। 3 टीम लगाई गई हैं। रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दिलीप सिंह, थानाधिकारी सदर