बांसवाड़ा

पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, बेटा चीखा तो खुद आग में कूदा

बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के फेफर पुनियाखेड़ी गांव में एक पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर तीन वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद खुद आग जलाकर उसमें कूद गया।

बांसवाड़ाFeb 27, 2024 / 06:12 pm

Kamlesh Sharma

बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के फेफर पुनियाखेड़ी गांव में एक पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर तीन वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद खुद आग जलाकर उसमें कूद गया।

बांसवाड़ा। जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के फेफर पुनियाखेड़ी गांव में एक पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर तीन वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद खुद आग जलाकर उसमें कूद गया। घटनाक्रम में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर पति भी बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर, पत्नी की मौत के बाद मंगलवार पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया।

दानुपर थानाधिकारी राजवीर सिंह चाहर ने बताया कि 45 वर्षीय राजू पुत्र शंभू और 40 वर्षीय उसकी पत्नी नानी के बीच फोन चलाने को लेकर झगड़ा हुआ। पति राजू नानी पर संदेह करता था। झगड़ा होने के बाद राजू, नानी और उसका पांच वर्षीय बेटा सोने चले गए। सुबह तकरीबन तीन बजे राजू ने पत्नी नानी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में पत्नी नानी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

पति की हत्या कर कमरे में जा कर सो गई पत्नी, पुलिस ने खोला ऐसा राज

इस घटना को देख उसका बेटा चीखा, जिसके राजू कुल्हाड़ी फेंक बाहर की ओर दौड़ा। और बाड़े में आग लगाकर उसमें कूद गया। तब तक आसपास के लोग भी जाग गए और जैसे तैसे गंभीर अवस्था में राजू को अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में भर्ती राजू को पुलिस निगरानी में रखा गया है। वहीं, सर्जन डॉ. दिनेश माहेश्वरी ने बताया कि युवक 70 फीसदी से अधिक झुलस गया है। स्थिति गंभीर है। उसे रेफर कर दिया गया है।

Hindi News / Banswara / पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, बेटा चीखा तो खुद आग में कूदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.