थानाधिकारी प्रदीपकुमार ने बताया कि 17 अगस्त की बताई गई वारदात को लेकर कुंडा निवासी कृपा पत्नी धनपाल पारगी ने रिपोर्ट में बताया कि वह मियागोज गांव में अपनी मौसी के यहां से ससुराल लौट रही थी। टेम्पो से घाटोल तक आने के बाद उसका पुराना परिचित पृथ्वीपुरा, देवदा निवासी शांतिलाल मईड़ा मिला, तो उसने ही शांति को ससुराल छोडऩे को कहा।
फिर दोनों निकले ही थे कि सवनिया के पास पति धनपाल बाइक पर आया और टक्कर मारकर गिराने के बाद मारपीट करने लगा। उसने फोन कर कुंडा से सुरेश और अन्य दोस्तों को बुला लिया। उन्होंने भी मारपीट की। इससे उसे और शांति दोनों को चोटें आईं। आरोपियों ने मौके पर मोबाइल से वीडियो बनाने की भी कोशिश की।
डॉग ने तलवार के बाद युवक को सूंघा, संत की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि धनपाल से उसकी शादी गत 24 जनवरी को हुई। इसके बाद वह पीहर बामनपाड़ा आती-जाती रही। इस बीच, आदिवासी दिवस पर धनपाल ने मोबाइल पर दूसरे से बात करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की।
इस पर वह नाराज होकर निकली तो पति रास्ते से उसे जबरन पकडकऱ लाया। फिर राखी पर भी उसने पीहर नहीं भेजा और अगले दिन खुद साथ आया। वापसी पर भी उसने मारपीट की, जिसके चलते उसे मौसी के घर जाना पड़ा था। मामले में थानाधिकारी ने बताया कि युवती की रिपोर्ट पर उसके पति को गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया। आरोपी पति ने भी शांतिलाल के खिलाफ रिपोर्ट दी तो उसे भी पाबंद करवाया गया। मामले में पुलिस की जांच जारी है।