बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में 10 घंटे से लगातार बारिश, माही बांध के सभी 16 गेट खोले

Rajasthan Rain Update: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक मेघ मेहरबान बने हुए हैं। जिलेभर में लगातार बारिश हो रही है। इससे नदी-नाले उफन गए हैं।

बांसवाड़ाAug 23, 2022 / 02:12 pm

Santosh Trivedi

chhindwara

Rajasthan Rain Update: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक मेघ मेहरबान बने हुए हैं। जिलेभर में लगातार बारिश हो रही है। इससे नदी-नाले उफन गए हैं। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध के 16 गेट खोल दिए गए हैं। वही सुरवानिया बांध के तीन गेट तथा कागदी पिकअप वियर के पांच गेट भी खोल कर पानी की निकासी की जा रही है।

बांसवाड़ा शहर में सोमवार रात करीब 11 बजे से आरम्भ हल्की व मध्यम बारिश का दौर मंगलवार सुबह 9 बजे तक बना हुआ है। जिला मुख्यालय पर लगातार बारिश हो रही है। वातावरण पूरी तरह ठंडा हो गया है। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नालों में पानी आ गया है। खेत लबालब होकर तालाब में तब्दील हो गए हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां भारी बारिश से दर्जनों गांव टापू बने, 500 ग्रामीण फंसे, बुलाई सेना

इधर, कलेक्ट्री स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 8 बजे समाप्त हुए बीते 24 घंटों में जिले में सबसे अधिक वर्षा भूंगड़ा व दानपुर में 90-90 मिमी रिकार्ड की गई। इसके अतिरिक्त गढ़ी में 82, घाटोल में 71, जगपुरा में 70, बांसवाड़ा में 63, अरथूना में 56, बागीदौरा में 50, केसरपुरा में 39, कुशलगढ़ में 38, लोहारिया में 29, सज्जनगढ़ में 23, शेरगढ़ में 21 व सल्लोपाट में 15 मिमी बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध में तेजी से हो रही पानी की आवक, जल्द दे सकता है भराव की खुशखबरी

दूसरी और, उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध का जलस्तर बढ़कर 278.80 मीटर हो गया है। सोमवार सुबह बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए। इसमें 14 गेट एक मीटर व दो गेट आधा-आधा मीटर खोले हैं। सुरवानिया बांध के 3 गेट 2 फीट तथा कागदी पिकअप वियर के सभी 5 गेट भी खुले हुए हैं। समाचार भेजे जाने तक बारिश बनी हुई है।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा में 10 घंटे से लगातार बारिश, माही बांध के सभी 16 गेट खोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.