मौसम का हाल : प्रदेश में जमकर बरसे मेघ, झमाझम बारिश के दौर के बीच झील बनी सड़कें, देखें तस्वीरें
बांसवाड़ा•Aug 17, 2018 / 08:30 pm•
rohit sharma
बांसवाड़ा.
करीब एक पखवाड़े के अंतराल के बाद अंचल में मेघों की मेहर फिर बरसने लगी है। गुरुवार से शुरु हुआ तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी बना रहा।जिले में गुरुवार सुबह आठ से शुक्रवार दोपहर दो बजे तक की अवधि में जगपुरा में सर्वाधिक सवा चार इंच बारिश हुई है। शुक्रवार को सुबह से बारिश का दौर बना रहा। तेज बारिश से शहर में पानी भर गया।
हालांकि इस दौरान वाहनों की आवाजाही बनी रही। गुरुवार से शुक्रवार सुबह तक जिले के घाटोल, जगपुरा, लोहारिया, गढ़ी, शेरगढ़, सल्लोपाट, सज्जनगढ़ इलाकों में अच्छी बारिश हुई।
किसानों के चेहरे खिले इधर, दो दिनों से हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं।
पिछले कुछ समय से बारिश नहीं होने के कारण किसानों में मक्का और सोयाबीन की फसल सूखने की चिंता घर कर गई थी, लेकिन बारिश ने इस चिंता को दूर कर दिया है।
किसानों के अनुसार एक सप्ताह और बारिश नहीं होती तो फसल पूरी तरह खराब हो जाती, लेकिन मेहबाबा ने किसानों की मेहनत को जाया नहीं होने दिया है।
Hindi News / Photo Gallery / Banswara / मौसम का हाल : प्रदेश में जमकर बरसे मेघ, झमाझम बारिश के दौर के बीच झील बनी सड़कें, देखें तस्वीरें