माँंउगमी देवी ने बताया कि बेटे के साथ एक साथी और था जो गाड़ी चला रहा था। दूर हो रहे धमाकों के चलते साथ बैठे हुए नीचे कूद गए। बेटे बंसीलाल बिना लकड़ी के नीचे समय पर नही कूद पाने के चलते हादसे का शिकार हो गया। पत्नी टेमू को पति के बारे में कुछ पूछते हैं तो दर्द से भर उठती है। कुछ देर बाद आंखों से आंसू पोछकर रूंधे गले से कहती है कि 5 महीने पहले 18 साल के जवान बेटे को खो चुकी हूं और अब पति के साथ ये हो गया है।
यह भी पढ़ें