बांसवाड़ा

Banswara News: छात्रा को प्रेमी ने दिया धोखा, प्यार की सनक पहुंची हत्या तक; जानें कैसे रची पूरी साजिश

Banswara Crime News: आरोपी व परिजन युवती से शादी करने का झांसा देते रहे। पीड़िता की 15 ग्राम सोने की चेन भी ले ली।

बांसवाड़ाDec 23, 2024 / 12:19 pm

Alfiya Khan

बांसवाड़ा। गोविंद गुरु कॉलेज की एक छात्रा को प्यार में धोखा मिला। धोखा भी ऐसा कि प्रेमी ने कोई गोली खिलाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता बीते करीब 9 दिन से अलग-अलग अस्पतालों में उपचार करा रही है। फिलहाल गुजरात के दाहोद में उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार 21 दिसबर को पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि उसकी पहचान आरोपी अरथूना थाना क्षेत्र के अनुराग पुत्र पवन उर्फ प्रेमजी बुनकर से हुई। दोनों की दोस्ती गहरी होती गई। दोस्ती के बीच अनुराग ने युवती की बातचीत अपने परिजनों से करानी शुरू कर दी। अनुराग के पिता, उसकी मां मंजू, भाई और बहन से भी बात हुई।
धीरे-धीरे अगुराग ने दोस्ती का लाभ उठा पीड़िता से 5 हजार रुपए ले लिए। फिर 10 हजार रुपए लिए। फिर परीक्षा का हवाला दे 7 हजार रुपए लिए। रिपोर्ट में हवाला दिया कि आरोपी ने जबरन करवा चौथ का व्रत भी रखवाया। आरोपी व परिजन युवती से शादी करने का झांसा देते रहे। पीड़िता की 15 ग्राम सोने की चेन भी ले ली।

शादी के लिए दबाव बनाया तो खिलाई गोलियां

वादे के मुताबिक जब शादी का पीड़िता ने दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे कॉलेज में बुलाया। यहां उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और कुछ गोलियां खिला दीं। इससे पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई। कॉलेज में ही उसे उल्टियां होने लगीं। परिजनों को पता चला तो उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, फिर एमजी अस्पताल ले गए। वहां भी तबीयत ठीक नहीं होने पर एक और निजी अस्पताल ले गए। फिर अहमदबाद में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट दर्ज होते ही कार्रवाई शुरू

मामला गंभीर था। रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पीड़िता का मेडिकल कराया है। जल्द आगे की जांच व कार्रवाई की जाएगी। 
खुशबू परमार, थानाधिकारी महिला थाना, बांसवाड़ा
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान का नया पैंतरा, ड्रोन के जरिए अब भेज रहा हथियार; पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

Hindi News / Banswara / Banswara News: छात्रा को प्रेमी ने दिया धोखा, प्यार की सनक पहुंची हत्या तक; जानें कैसे रची पूरी साजिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.