जानकारी के अनुसार, घर में कोई नहीं था । इस दौरान सिलेंडर फट गया और आग की लपटें पूरे घर में तेजी से फैल गई। जिसमें सारा सामान और घर जलकर ख़ाक हो गया। गनीमत ये रही कि घटना के वक्त घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई लेकिन घर के अंदर रखे जरूरी कागजात और 90,000 रुपए जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने मिलकर आग पर काबू पाया।
सूचना पर पहुंचे वार्ड पार्षद ने बताया कि आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर का हर सामान जलकर राख हो गया। वहीं मौके पर पहुंची राजतालाब थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, सिलेंडर फटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अभी इसे गैस लीकेज या सिलेंडर में किसी तकनीकी खामी बताई जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।