बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : घर में सोते बच्चे के चेहरे पर लोमड़ी ने काटा, चार अन्य पर भी हमला

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड के छोटी सरवा क्षेत्र के खरगचिया बस्सी गांव में एक लोमड़ी ने एक नौ वर्षीय बच्चे सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया।

बांसवाड़ाNov 28, 2024 / 05:47 pm

Kamlesh Sharma

घायल बच्चे की गई ड्रेसिंग

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड के छोटी सरवा क्षेत्र के खरगचिया बस्सी गांव में एक लोमड़ी ने एक नौ वर्षीय बच्चे सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया। हमले में बच्चे के चेहरे के निचले हिस्से में गंभीर जख्म हुए हैं, जबकि उसके चाचा के बाएं हाथ की छोटी अंगुली पर गंभीर चोट आई है। परिजन मामला सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे का बता रहे हैं। परिजनों ने बताया कि नौ वर्षीय गोपीलाल पुत्र जीवन लाल वसुनिया कमरे में सो रहा था। इस दौरान कमरे का दरवाजा खुला पाकर लोमड़ी कमरे में घुस गई और गोपीलाल पर हमला कर दिया। घर के अन्य परिजन सुबह के नित्य कामों में व्यस्त थे।

तीन घायलों को किया रेफर

पड़ोसी युवक मेघनाथ ने बताया कि लोमड़ी ने गोपीलाल की मां गावरा की जांघ, युवक छोटूराम की अंगुली, बुजुर्ग दंपती हरीना उसकी पत्नी हमली के चेहरे पर हमला कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण सभी घायलों को कुशलगढ़ उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बुजुर्ग हरीना उसकी पत्नी हमली को उपचार के बाद घर भेज दिया। लेकिन घायल बच्चे गोपीलाल, घायल छोटूराम और गावरा को महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

सीकर में लेपर्ड ने चबाया युवक का हाथ, बाथरूम में छुपा, दहशत में लोग, वीडियो वायरल

उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि घायल युवक की अंगुली पर गंभीर चोट आई। स्थिति यह है कि 99 फीसदी तक अंगुली खत्म हो गई है। अंगुली में फ्रैक्चर के साथ अंदरुनी हिस्से पर भी गहरा जख्म। वहीं, बच्चे के ढोडी के निचले हिस्से में और चेहरे पर गंभीर जख्म हैं।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा : घर में सोते बच्चे के चेहरे पर लोमड़ी ने काटा, चार अन्य पर भी हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.