बांसवाड़ा

Hindu New Year 2081 : 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में निकली मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी

Hindu New Year 2081 : नव संवत्सर के अवसर पर मंगलवार को बांसवाड़ा शहर में पहली बार 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी निकाली गई।

बांसवाड़ाApr 10, 2024 / 02:19 pm

Supriya Rani

बांसवाड़ा. नव संवत्सर के अवसर पर बांसवाड़ा शहर में पहली बार 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी निकाली गई। मंगलवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें पहली बार 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी निकली जिसमें लोगों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। पालकी में मां त्रिपुरा सुंदरी की प्रतिरूप स्वरूप चांदी से निर्मित मूर्ति को मखमली आसान पर विराजमान किया गया। पालकी की ऊँचाई 5 फीट, लंबाई 3 फीट, चौड़ाई 2.50 फीट थी, जिसे श्रद्धालुओं ने कंधे पर उठा रखा था।

 

 

साथ ही एक जैसे परिधान में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। करीब एक किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में विभिन्न समाज की झांकियां और भजन मंडलियों ने समां बांध दिया साथ ही बच्चे महापुरुष व भगवान का वेश धारण किए हुए थे और जयकारों से पूरा परिक्षेत्र गूंज उठा।
यह भी पढ़ें

पर्दाफाश! जयपुर में चल रहा अंग प्रत्यारोपण का यह काला धंधा, गरीबों को डोनर बनाकर विदेशों से लाते थे और फिर…

Hindi News / Banswara / Hindu New Year 2081 : 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में निकली मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.