पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 4 माह पहले उसके पिता ने उसे गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रतापगढ़ जिले के राजू के हाथों में बेच दिया। साथ ही कहा कि उसे अब राजू की पत्नी बन कर रहना है। इसके कुछ दिन बाद आरोपी राजू व अन्य लोग उसके घर आए और जबरन कार में उठाकर ले गए।
राजू के घर ले जाकर उसे बांध दिया गया। साथ ही कहा कि यदि भागने की कोशिश की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इस दौरान कई बार उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में किसी तरह वह रात के अंधेरे में 4 अक्टूबर को भाग निकली। रातभर जंगल आदि में भटकती रही। सुबह होने पर बस में बैठकर थाने पहुंची और रिपोर्ट दी।