बैरना भाटडा निवासी कुछ लोग गांव में बातचीत के लिए आए थे। वरना बतला निवासी नाथू पुत्र फुतिया की बेटी ने डाबर पड़ा गांव के कांतिलाल पुत्र कचरू से नातरा प्रथा के जरिए विवाह किया था। कांतिलाल के घर पर बातचीत चल रही थी। इसी दौरान माहौल बिगड़ा और कुछ लोगों ने कांति के पिता कचरू व अन्य के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान कचरू पुत्र ओंकार के सिर में लठ से वार कर दिया। इस घटना में कचरू का सिर फट गया। सभी आरोपी मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने कचरू को महात्मा गांधी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। यहां पर रात करीब 2:00 बजे कचरू की मौत हो गई। ऐसे में अस्पताल पुलिस चौकी से कंट्रोल रूम और कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी थाने को दी गई।
हत्या का मामला इनके खिलाफ मोटागांव थाना अधिकारी राम सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी गोती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में बैरना भाटाडा निवासी तोलाराम, लक्ष्मण, देवीलाल, विनोद, गटूलाल, अशोक, बापूलाल और कालूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
6 बच्चों का पिता था मृतक परिजनों ने बताया कि कचरू के कुल 6 बच्चे हैं जिसमें चार बेटे और दो बेटियां हैं। पूरा भरा पूरा परिवार है। कचरू और उसके परिवार के ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी और मजदूरी से जुड़े हुए हैं। कचरू के बेटे कांतिलाल ने कुछ माह पहले ही नातरे के जरिए विवाह किया है।
ह भी पढ़ें